शिर्डी धाम कहां पर है?

साईं बाबा के बारे में तो हम सभी ने सुना है. इनका मंदिर शिर्डी (Sai Baba mandir shirdi) में है जहां पर उनके दर्शन करने के लिए कई लोग रोजाना जाते हैं. आपने भी कभी न कभी शिर्डी जाने के बारे में सोचा होगा. शिर्डी जाने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं बनता. शिर्डी जाने के लिए आपको पता होना चाहिए की शिर्डी कैसे जाएं, शिर्डी जाने के लिए कौन सी ट्रेन मिलेगी, शिर्डी कहां पर है, शिर्डी में रुकने की क्या व्यवस्था है, शिर्डी के होटल आदि.

शिर्डी धाम कहां पर है?
महाराष्ट्र राज्य में अहमदनगर जिले में रहता तहसील का एक छोटा सा कस्बा या गाँव है ‘शिर्डी’. इसे साईंनगर भी कहा जाता है. इस गाँव का क्षेत्रफल 13 किलोमीटर है. शिर्डी साईंबाबा के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहाँ पर साईं बाबा ने समाधि ली थी.

साईंबाबा कौन थे?
साईंबाबा एक संत थे जो हिन्दू और मुस्लिम एकता का संदेश देते थे. उनका कहना था की ‘सबका मालिक एक’ यानि सभी धर्मों के लोगों का भगवान एक ही है. कहा जाता है की उनमें कई दैवीय शक्तियाँ थी जिनसे वे अपने भक्तों के दुखों को दूर किया करते थे. यहीं कारण है की आज भी लोग शिर्डी में साईंबाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं.

शिर्डी कैसे जाएं?
शिर्डी जाने के लिए आप किसी भी साधन का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आप इनसे पूरी तरह शिर्डी तक नहीं पहुंच पाएंगे. अगर आप शिर्डी हवाईजहाज से जा रहे हैं तो आपको इसके लिए मुंबई पर ही उतरना पड़ेगा. इसके बाद आप बस या टैक्सी से जा सकते हैं. बस और टैक्सी आपको सीधे शिर्डी ले जाकर छोड़ेगी.
अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप सीधे शिर्डी जा सकते हैं. इसके लिए आपको साईंनगर स्टेशन की टिकट लेनी होगी. हालांकि ये कोई बड़ा स्टेशन नहीं है इसलिए आपको हर ट्रेन की टिकट यहाँ के लिए मिल जाए ऐसा जरूरी नहीं है. आप अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन से यहाँ आ रहे हैं तो आप कोपरगांव की टिकट ले सकते हैं. कोपरगांव से शिर्डी केवल 15 किलोमीटर दूर है. आप कोपरगांव से बस या टैक्सी लेकर शिर्डी आ सकते हैं.

शिर्डी में रहने-खाने की व्यवस्था और होटल
शिर्डी में रहने और खाने की व्यवस्था करना काफी आसान है. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप यहाँ 1000 से 2000 रुपये में अच्छा साफ-सूत्र रूम लेकर यहीं पर खाने की व्यवस्था कर सकते हैं. यहां पर मंदिर के आसपास ही कई सारे होटल मौजूद हैं.

शिर्डी कब जाएं?
शिर्डी वैसे तो आप 12 महीने जा सकते हैं लेकिन यहाँ पर कभी भीड़ होती है तो कभी नहीं होते हैं. अगर आप यहाँ पर जाना चाहते हैं तो गर्मियों की छुट्टियों में जा सकते हैं. इसके लिए मार्च से अक्टूबर का समय अच्छा रहता है. इसके अलावा यहाँ पर सोमवार और शुक्रवार को भी कम भीड़ होती है. शिर्डी जाने के लिए रविवार, शनिवार और गुरुवार का चयन न करें क्योंकि इन दिनों में भीड़ ज्यादा होती है.

शिर्डी आने के लिए हम मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, चंडीगढ़, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, वाराणसी, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, विजयवाड़ा, गुंटूर, करीमनगर, खम्मम, वारंगल, कोयम्बटूर, कुडलोर, पांडिचेरी, सलेम, त्रिची, मदुरै और कई अन्य शहरो से टूर पैकेज बुक करते है.

ऑनलाइन शिर्डी पैकेज बुकिंग के लिए आप हमारी वेबसाइट www.nomadtours.in पर जाएं या हमें WhatsApp 9702180874 पर मैसेज करें।

हमारे शिर्डी टूर पैकेज में आपकी बुकिंग के अनुसार बस, फ्लाइट और ट्रेन में आने-जाने की कंफर्म यात्रा टिकट, सड़क स्थानान्तरण, आवास, भोजन शामिल हैं।

शिर्डी में आरती का समय
शिर्डी में साईंबाबा की 5 बार आरती होती है.
सुबह 4:15 मिनट पर भूपाली आरती.
सुबह 4:30 मिनट पर काकड़ आरती.
दोपहर 12:00 बजे मध्यान आरती.
सूर्यास्त पर धूप आरती.
रात 10:30 बजे सेज आरती

शिर्डी में दर्शन के लिए काफी भीड़ होती है खासतौर पर गुरुवार को. अगर आप दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कई बार घंटों लाइन में लगना पड़ता है. इसकी जगह आप चाहे तो सीधे आरती का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. VIP दर्शन की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.nomadtours.in पर जाएं या हमें WhatsApp 9702180874 पर मैसेज करें।

 

Come2theweb

Review Us On Google

Review Us